मऊ / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मऊ का संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ, अजय कुमार गौतम, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट मऊ एवं समर बहादुर सरोज, जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में वर्तमान समय में 107 किशोर रह रहे हैं, जिसमें से जनपद मऊ के 20, आजमगढ़ के 45 एवं बलिया के 42 किशोर निरुद्ध हैं। संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण के समय सम्प्रेक्षण गृह में उचित साफ सफाई पायी गयी, सभी बच्चों के मुकदमें में पैरवी उनके अधिवक्ता के द्वारा किया जाना बताया गया। प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीन का दोनों डोज लग चुका है। सभी किशोरों को कोरोना टेस्ट कराने पर दोनों टेस्ट में निगेटिव पाये गये है।
भोजनालय के निरीक्षण के समय भोजनालय कक्ष में साफ-सफाई पायी गया। निरीक्षण के समय प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किशोरों को पढ़ाने हेतु शिक्षक आते है। प्रभारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में किशोरों को मनोरंजन हेतु कैरम बोर्ड, चेस, लूडो, बैडमिण्टल से किशोरों का मनोरंजन कराया जा रहा हैं। सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि कोविड-19 से बचाव हेतु बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का सैनिटाइजेशन कराने, सम्प्रेक्षण गृह की बेहतर साफ सफाई, किशोरांे को मास्क, दवा इलाज, जूते मोजे, चप्पल, सैनिटाइजर तथा समय से एवं गुणवत्तायुक्त भोजन मीनू के अनुसार दिये जाने हेतु प्रभारी अधीक्षक को विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय जय प्रकाश, प्रभारी अधीक्षक, गिरीश चन्द्र पाण्डेय, केयर टेकर, सहाबुद्दीन च0श्रे0, असगर अली स्वीपर एवं हरेन्द्र प्रसाद, होमगार्ड उपस्थित मिले।