कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

🟥डॉ शशि कांत सुमन

🟠मुंगेर। धरहरा प्रखंड के मोहनपुर राठौर टोला में नवनिर्मित हनुमान मंदिर, सूर्य मंदिर व शिव मंदिर का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्राभिषेक व रामधुन यज्ञ को लेकर शनिवार को यजमान निर्णय कुमार सिंह सपत्नी की अगुवाई में गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े के साथ नाचते-गाते हुए नवनिर्मित मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 121 महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश लिए भगवान का जयघोष करते कलश यात्रा में भाग लिया।
कलश यात्रा मोहनपुर औड़ाबगीचा होते हुए धरहरा काली मंदिर पहुंचा। जहां पुरोहित सुनील झा अपने सदस्यों के साथ वैदिक मंत्रों के बीच भूमि, कलश और जल पूजन किया। जिसके बाद कन्याओं व महिलाओं ने जल भरकर अपने सिर पर कलश लेकर मंदिर पर पहुंची, जहां कलश स्थापना का कार्य संपन्न हुआ। वहीं शाम में मंडप पूजन के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान में हवन आरती,रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। साथ ही चार दिनों तक भंडारा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में अभिमन्यु सिंह, प्रशांत सिंह, विवेकानंद सिंह, मनोज सिंह, निर्णय कुमार सिंह, प्रणव सिंह, मुनेश्वर यादव, ललन सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, विजय सिंह, भानु सिंह, मुकेश सिंह, अनुज सिंह, सुमित, आर्यन, प्रफुल्ल, पीयूष, रिकेश, उत्तम, रिंकू, अभिनव, मुन्ना सहित प्रखंड व गांव के युवा, समाजसेवी व बुद्धिजीवी सराहनीय योगदान दे रहे हैं।