🔴देवरिया

अकाडेमिक रिसोर्स पर्सन एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न ब्लाकों से आए ए आर पी ने पंकज शुक्ल ए आर पी भागलपुर को गोरखपुर मंडल अध्यक्ष चुने जाने पर सभी ने बधाई दी।साथ ही गोरखपुर जनपद से राजेश यादव को मंडल महामंत्री चुने जाने पर प्रसन्नता ब्यक्त किया गया है। बैठक में एस आर जी उपेंद्र उपाध्याय,शीला चतुर्वेदी मौजूद रही।उपेंद्र उपाध्याय ने बताया हम सबके मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत विजय किरण आनंद जी को आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी
ए आर पी,एसआरजी की तरफ से उन्हें अनन्त बधाईयां व शुभकामनाएं।
जिलाध्यक्ष बिपिन दुबे ने बताया कि जनपद देवरिया में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल निर्देशन में सभी एस आर जी, ए आर पी की टीम
मिशन प्रेरणा को सफल बनाने में लगी हुई है हम सभी मिलकर बेहतर कार्य
कर रहे है।अभी हाल ही में राष्ट्रीय आय एवम छात्रबृति योजना में बच्चो की तैयारी और मॉक टेस्ट भी कराया गया जो की एक सरहनीय कदम है।जिला महामंत्री विशाल सिंह ने बताया कि विद्यालयो में पहले से अच्छा माहौल भी बना है इस माह में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत हम
सभी ने मेहनत भी किया है और जो भी लक्ष्य हमे मिलता है हम सभी उसपर खरे उतरने का प्रयास करते है।
जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पूरी ने कहा अब कुछ परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाई भी हो रही है।अब ब्लॉकों पर भी चैंपियन ऑफ़ द वीक के माध्यम से अच्छे स्कूलों का चयन भी होगा।इससे शिक्षण कार्य और भी बेहतर होगा । अभय कुमार मिश्र ने कहा अभी हाल ही में एस आर जी उपेंद्र उपाध्याय गोरखपुर में सम्मानित किए गए है।ये हम सभी के लिए गौरव की बात है।गोरखपुर जनपद से आए राजेश यादव ने बताया
जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल निर्देशन में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत अच्छा कार्य हो रहा है ।आज जनपद देवरिया में आकर अपनो के बीच अच्छा लग रहा है।संगठन हम सभी के हितों के लिए तत्पर है । अंत में पंकज शुक्ल ने सभी का आभार व्यक्त किया।देवेंद्र कुमार,शतेंद्र पांडे,नसरुद्दीन अंसारी,जितेंद्र यादव,संजय राव,सूरज श्रीवास्तव,आलोक गुप्ता,केशव बिहारी,नर्वदेश्वर मणि,धर्मवीर मौर्य मौजूद रहे।