🟥रोहनिया वाराणसी। राजातालाब फ्लाईओवर के नीचे बुधवार को मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बरकी निवासी मनीष सिंह के सूचना पर पहुंची भ्रष्टाचार निवारण टीम ने बरकी के लेखपाल को 10000 रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकी कपसेठी निवासी मनीष सिंह की जमीन की पैमाइश हेतु लेखपाल बरकी राजातालाब राजेंद्र कुमार निवासी चिउरापुर बड़ागांव ने 10000 रुपए की डिमांड की थी जिस पर मनीष ने भ्रष्टाचार निवारण टीम को पहले से ही सूचना दे डाली।जिसके बाद राजातालाब फ्लाईओवर के नीचे जंसा मार्ग पर एंटी करप्शन टीम ने राजेंद्र नामक लेखपाल को मनीष सिंह की जमीन की पैमाईश हेतु 10000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ कर रोहनिया थाने ले आयी। रोहनिया लिखापढ़ी के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (7) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।सूचना पर राजातालाब तहसील के दर्जनों लेखपाल का रोहनिया थाने में जमावड़ा लग गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम मे अजीत सिंह नीरज सिंह ,अशोक सिंह मुख्य आरक्षी सुमित भारती व आरक्षी विनोद, आशीष, अजय, विपिन व अश्वनी शामिल थे l