✍️सुहेल अहमद समाचार संपादक

स्कूल की जमीन बचाओ संघर्ष समिति का गठन
सर्वदलीय नेताओ का मिला समर्थन
वृहद होगा धरना प्रदर्शन आंदोलन

🟥सेमरियावाँ संतकबीरनगर
स्कूल भूमि बचाओ संघर्ष समिति की एक आवश्यक बैठक जुनियर हाई स्कूल सेमरियावां में शनिवार को हुई।
बैठक के बाद संयोजक मो अहमद ने बताया की सौ साल पुराने ब्रिटिश काल में स्थापित मिडिल स्कूल की बाउंड्री के अंदर सरकारी स्कूल की भूमि को बचाने सुरक्षित रखने के लिए
क्षेत्रीय जन,अभिभावक छात्रों से संपर्क किया जा रहा है ।क्षेत्र की जनता
बेसिक शिक्षा विभाग की खामोशी पर उठ रहे सवाल।विभाग विद्यालय भूमि की सुरक्षा हेतु गंभीर नहीं है।
संयोजक /जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मो अहमद ने आरोप लगाया की
तहसील परशास्न की भूमि माफियाओं से मिली भगत है।सरकारी स्कूल की भूमि जो चहार दीवारी के अंदर है
इनके गठजोड़ के कारण सरकारी भूमि
गैर जनपद के सक्रिय भू माफियाओं की बढ़ती सक्रियता से क्षेत्र में आशांति का खतरा उत्पन्न हो गया है।
सौ साल पुराने स्कूल के की भूमि चारों तरफ से बाउंड्री वॉल के अंदर संरक्षित है।दर्जनों भवन बड़े भू भाग पर निर्मित है।राजकीय इंटर कालेज खेल मैदान हेतु भूमि सुरक्षित पड़ी है।
मो अहमद ने बताया की भूमि को बचाने के लिए
वृहद आंदोलन के लिए क्षेत्र की जनता सहित ग्राम वासी अपने पूर्वजों की दी हुई जमीन को भू माफियाओं से से बचाने के लिए धरना प्रदर्शन,वृहद आंदोलन,आमरण अनशन करने के लिए तैयार है। बीएमसीटी मार्ग पर स्थित सरकारी स्कूल की भूमि को बचाने के लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।
अबरार अहमद प्रधान ,फिरोज अहमद ने कहा की
सौ साल से निर्वाद रूप से यह विद्यालय संचालित है।हजारों छात्र दूर दराज के लोग स्वाधीनता से पूर्व ही इस विद्यालय से शिक्षण ग्रहण कर रहे हैं।आज तक कोई विवाद नही उत्पन्न हुआ।
क्षेत्रीय जनता द्वारा स्कूल भूमि के बचाव में धरना प्रदर्शन वृहद आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे।
स्कूल की जमीन को बचाने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है।जिसे
सभी दल के नेताओ ,जानता अभिभावक का समर्थन प्राप्त है।
पूर्व विधायक अफसर यू अहमद सहित
वकील अहमद,मुनीररुल हसन चौधरी, अनवार आलम चौधरी,फिरोज अहमद,अबरार अहमद,मिस्बाहुद्दीन,इजहार अहमद,जियाउद्दीन,
फुजेल अहमदनदवी,इनामुर्रहमान,राम जनक,अनिल सोनी,फूल चंद गुप्ता,नंद लाल,अबू जर चौधरी,हाजी जुबेर अहमद,क्षेत्र के तमाम प्रधान बीडीसी सदस्यों ने सरकारी स्कूल की भूमि को बचाने का संकल्प लिया है।