🛑मथुरा रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

💢मथुरा – वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोती झील स्थित भूरी आश्रम में अचानक कब्जे को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 से 35 लोगों ने संतों पर लाठी-डंडे व तलवार सरियाओ से जानलेवा हमला कर दिया जिससे आश्रम के दर्शनानंद समेत कई साधु संत गंभीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार 5 नवंबर 2013 को सभी साधु समाज नए एकमत होकर स्वामी दर्शनानंद को भूरी आश्रम का उत्तराधिकारी नियुक्त किया था इससे रुष्ट होकर स्वामी प्रकाशानंद स्वामी रामानंद स्वामी आत्मानंद स्वामी राम तीरथ स्वामी कृष्णानंद आदि ने कई बार उत्तराधिकारी पर हमला करने की कोशिश की लेकिन असफल हुए लेकिन 6 अक्टूबर गुरुवार साध भूरी आश्रम पर करीब 30-35 लोगों को लेकर दर्शनानंद और उनके साथियों पर एवं विद्यार्थियों पर जानलेवा हमला कर दिया स्वामी दर्शनानंद व उनके साथी साधुओं पर जानलेवा हमला कर दिया हमले मैं स्वामी दर्शनानंद व उनके साथी घायल हो गए स्वामी दर्शनानंद व उनके साथियों ने बिहारी जी चौकी इंचार्ज को घटना से अवगत कराया सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावर साधु व उनके अन्य साथी मौके से फरार हो गए परंतु घटना के बाद से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है घायल स्वामी दर्शनानंद व उनके साथियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया साधुओं का कहना है योगीराज में साधु सुरक्षित नहीं है गुंडा माफियाओं का बोलबाला है। नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर भूरी आश्रम में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब से हरिद्वार से आदि जगहों से साधु संतों ने भाग लिया और जो मारपीट महाराज जी के साथ की गई थी उसकी घोर निंद्रा की और कहा अभी तक योगी सरकार में 15 दिन बीत जाने के बाद भी गुंडों और माफियाओं को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है यदि मथुरा पुलिस प्रशासन गुंडों को गिरफ्तार नहीं करता है तो साधु संत एकत्रित होकर मथुरा एसएसपी दफ्तर का घेराव करेंगे और अनशन पर बैठ जाएंगे।