🟥वाराणसी:रोहनिया/-तहसील राजातालाब क्षेत्र के ग्राम पंचायत जफराबाद के पीड़ित किसान परिजनों के साथ एसडीएम राजातालाब के यहाँ अपने निजी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे के बाबत शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जफराबाद निवासी पीड़ित किसान कैलाश सिंह यादव की वरासत की संपत्ति आराजी नम्बर 594 रकबा 302 हेक्टेयर मौजा दफ्फलपुर ताल में है।पीड़ित किसान ने एसडीएम राजातालाब को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मिसिरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान सुबाष यादव उर्फ कंठी,कैलाश यादव सहित आधा दर्जन लोगो ने न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी जबरन आराजी नम्बर के भूमि पर कब्जा करने का कार्य कर रहे है,थाना दिवस पर भी प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की गयी थी लेकिन कोई भी कार्यवाही आज तक नही हूँ।वही दूसरे पक्ष के कैलाश यादव का कहना रहा कि इन्ही के परिवार से कुल लगभग अट्ठारह बिस्वा भूमि का रजिस्ट्री कई लोग मिलकर कराए है जिसमे पाँच बिस्वे भूमि पर केवल दाखिल खारिज नही हुई है लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद निराधार है जिस पर निर्माण हो रहा है उस क्षेत्रफल का खारिज दाखिल हो गया है।किसान के शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए एसडीएम राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक रोहनिया को प्रकरण की जांचकर आख्या देने का निर्देश दिया है।