✍️संवाददाता शैलेश त्रिपाठी सहजनवा क्षेत्र गोरखपुर

🟥सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़हा उर्फ सोनवरसा में शुक्रवार की शाम 6:30 बजे दबंगों ने भूत- प्रेत की बात को लेकर मां- दोनों बेटे बेटी को बुरी तरह पीट दिया है । घायल अवस्था में उन्हें सीएचसी ठर्रापार में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है । पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है।

जानकारी अनुसार- महिला राजमती अपने बेटी रोशनी के साथ घर में भोजन पकाने की तैयारी कर रही थी, उसी समय गांव के एक ही परिवार के सगे भाइयों में विवाद हो गया और घर में भूत- प्रेत भेजने की बात कहते हुए गाली देने लगे। मना करने पर मां-बेटी को बुरी तरह पीट दिया है उनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।
उक्त- संदर्भ में चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह ने कहा कि- जांच किया जा रहा है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी