मकतब मदरसा के बच्चों के लिए है लाभप्रद

🛑बेलवा सेंगर संत कबीर नगर

जिले की स्थापना के 27 वर्ष बाद संतकबीरनगर जिले का भूगोल नामक किताब लिख कर मकतब मदरसा के बच्चों के लिए एक बेहतरी उपहार दिया है।उर्दू भाषा में लिखी इस पुस्तक में देश,प्रदेश सहित जनपद की अहम भौगोलिक

जानकारी विस्तृत रूप से एकत्र की गई है।
पूर्वी यूपी के प्रसिद्ध दीनी इदारा दारुल उलूम इस्लामिया बस्ती के नाजिम मौलाना मो असद कासमी ने पुस्तक का विमोचन किया।संत कबीर नगर जिले के इस पुस्तक और इनके कार्यों की सराहना की।ये पुस्तक मकतब मदरसा के बच्चों के लिए बहुत और

कारामद है।इस अवसर पर शिक्षक मौलाना अब्दुल रहमान जामी, मौलाना अमजद अली कासमी, मौलाना इम्तियाज अहमद कासमी, मौलाना बदी-उज-जमां कासमी और अन्य मेहमानों ने भाग लिया।सलमान कबीरंगारी के प्रयास की सराहना की-

पुस्तक की विषयवस्तु को देखकर बैठक में शामिल सभी लोगों ने इसकी महत्ता एवं उपयोगिता को स्वीकार किया। इसे अपने विषय की पहली एवं अनूठी पुस्तक बताया।
निस्संदेह, सलमान कबीरनगरी एक मेहनती और प्रतिभाशाली पत्रकार हैं और उन्हें इतिहास और भूगोल में गहरी रुचि है और इसी रुचि के कारण उन्होंने इस विषय पर पुस्तक लिखी।

संत कबीर नगर जिले का भूगोल और उसकी जलवायु, सड़कें, रास्ते, नदियाँ, तालाब, उद्योग और शिल्प, खेती और कृषि, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, मदरसे और पाठशालाएँ इस पुस्तक के विशेष विषय हैं।