🔴भाटपार रानी,देवरिया।भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भिंगारी बाजार में रविवार को अब्दुल अजीज मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा निः शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान डॉ शफी अहमद,डॉ पीके शाही,डॉ अब्दुल हलीम,डॉ सज्जाद हुसैन आदि चिकित्सकों द्वारा आए हुए सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गईं।इस दौरान चिकित्सा शिविर के आयोजक डॉ शफी अहमद ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही ट्रस्ट ने अनेकों सामाजिक कार्यों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है। सामाजिक सेवाओं द्वारा समाज को एक नयी दिशा देने का कार्य किया है।कोरोना काल व लॉक डाउन के दौरान भी निःशुल्क दवा व राशन का वितरण इस ट्रस्ट द्वारा किया जा चुका है।मानव सेवा ही हमारा मूल मकसद है।मरीजों की सेवा सबसे पूण्य का काम है।यह कार्यं सदा जारी रहेगा।नईम अंसारी ने आए हुए चिकित्सकों व मरीजों के प्रति आभार जताया।