✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
बुधवार को भारी बारिश के कारण रुद्रपुर की प्रमुख दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन नही हो सका। सांयकाल तक आंशिक रूप से ही कुछ मूर्तियो का ही विसर्जन हुआ था। लेकिन गुरुवार को नगर के गोलावार्ड समेत विभिन्न नम्बरो वाली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकली है जो नगर के विभिन्न वार्डो में गाजे बाजे के साथ डीजे की धुनों पर युवा वर्ग नाचते कूदते हुए नगर में भ्रमण कर रहे है। गुरुवार को सांयकाल तक 50 से अधिक छोटी बड़ी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होना बताया जा रहा हैं। बतादे की बुधवार सुबह से ही दिन भर भारी बारिश हुई जिससे दशहरा पर लगने वाला मेला भी प्रभावित हुआ और मूर्ति विसर्जन नही हो सका था।। गुरुवार को दिन भर प्रशासन और पुलिस विसर्जन को लेकर मुस्तैद दिखी। नगर के सेमरौना घाट, पर सुरक्षा व्यवस्था के रूप में क्रेन, एम्बुलेंस और गोताखोरों की टीमें मौजूद रही। एसडीएम ध्रुब शुक्ला, तहसीलदार अभयराज, सीओ जिलाजीत, इंस्पेक्टर राजू सिंह, कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने पीएसी और भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।