मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा गोवर्धन– भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को लेकर चल रहे ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण का बीईओ एवं डाइट मेंटर ने अचानक निरीक्षण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। विदित है कि स्कूली शिक्षा महानिदेशक महोदय के आदेशानुसार चलाए जा रहे इस निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम की देखरेख ब्लाक स्तरीय एआरपी गणों द्वारा की जा रही है। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इस भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रमुख उद्देश्य तीन से नौ वर्ष की आयु के बच्चों को विभिन्न प्रकार से शिक्षित करना है।इसी कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपने को लेकर यह योजना निपुण भारत मिशन प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण है और हर हालत में उनके प्रत्येक जनपद में विकासखण्डवार इस प्रशिक्षण को कराने के अपने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उनके आदेश जारी किए जाने के अंतर्गत स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर ज्यादातर जगह यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसी क्रम में प्रशिक्षण के दूसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह एवं डायट मेंटर नरेंद्र कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। और निरीक्षण के दौरान प्रतिभागियों की बैठने एवं भोजन व्यवस्था की ओर ज्यादातर अपना ध्यान केन्द्रित किया एवं सभी एआरपी जनों को प्रशिक्षण को संतुष्ट पूर्ण करने के आदेश दिए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख एआरपी गणों में अशोक फौजदार, अविनाश शुक्ला, नासिर खान, रजनी शर्मा, ऊषा शर्मा एवं समस्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी उपस्थित रहे।