🟥देवरिया बरहज।नगर के आजाद नगर उत्तरी निवासी बरहज के किराना व्यापारी रहे स्व.अब्दुल मोनाफ के पौत्र दिलशाद आलम का भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत टेली कम्युनिकेशन विभाग में साँर्टिंग असिस्टेंट आफिसर के पद पर चयन हुआ है। पढ़ने में मेधावी दिलशाद ने कर्मचारी चयन आयोग ( SSC- CJL ) 2022 की परीक्षा में सफल होकर रैंक के अनुसार संचार मंत्रालय के टेली कम्युनिकेशन विभाग में यह पद प्राप्त किया है।सामान्य परिवार से आने वाले दिलशाद आलम के पिता मुबारक अली सिलाई करते हैं।माँ मजरून निशा गृहिणी हैं।दिलशाद आलम प्राथमिक शिक्षा एवं हाई स्कूल बरहज के श्री कृष्ण इण्टर कालेज से तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा ज्ञानोदय इण्टरमीडिएट कालेज मऊ जनपद से और बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर गोरखपुर में कम्पटीशन की तैयारी करते हैं। इनकी सफलता पर नगरपालिका की नवनिर्वाचित चेयरमैन श्वेता जायसवाल,कांग्रेस नेता मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, विजय कुमार गुप्त,डा.ए एच लारी,डा.सेराज अंसारी,प्रदीप जायसवाल,मौलाना नुरूल इस्लाम, अनीस अहमद, कारी वसीउल्लाह,भोला तिवारी,राधारमण पाण्डेय,चाँद आलम,एड. एम एम हुसैन, खुर्शीद आलम,सज्जाद हुसैन, आशुतोष शाह,युनूस अंसारी,नसीम अहमद,रवि प्रकाश तिवारी,जितेन्द्र जायसवाल,मुख्तार अहमद, मुनीर शाह आदि ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है।