🛑अमरोहा

आजआज दिनांक 16/01/2024 को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सकतपुर करनपुर के ग्राम सकतपुर में विक्षीत भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे 17 विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

इस विक्षित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी इशरत नियाज़ ने बताया के ग्राम सकतपुर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को 12 तरह की सेवाएं एवम 14 तरह की जांचे की जाती है

इसी के साथ भारत सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवम आयुष्मान कार्ड की पात्रता बताई के आयुष्मान कार्ड सिर्फ उन्ही लोगे के बनाए जा रहे है जिनके राशन कार्ड में कम से कम 6 यूनिट हो या अन्नदोतय कार्ड हो या जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो गया हो उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है

इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी इशरत नियाज़ ने बताया आयुष्मान लाभार्थी आयुष्मान कार्ड के द्वारा प्रति वर्ष 5 लाख तक का ईलाज किसी भी प्राइवेट अस्पताल में करवा सकता है जो बिल्कुल फ्री किया जाएगा इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य

अधिकारी इशरत नियाज़ ने नवविवाहित दंपत्तियों को सागुन किट देकर सम्मानित किया एवम आयुष्मान कार्ड वितरित किए

🟣संवाददाता आकिब खान हसनपुर अमरोहा यूपी उत्तर प्रदेश
न्यूज़ समाचार प्लस

मोबाइल नंबर 9520773791