🟥संत कबीर नगर / भारत तिब्बत समन्वय संघ की केंद्रीय कोर कौंसिल के निर्णय की जानकारी देते हुए भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरविंद केशरी जी ने बताया कि संतकबीरनगर निवासी व भारत तिब्बत समन्वय संघ के गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष श्री रामकुमार सिंह जी के कर्तव्यपरायणता को देखते हुए उन्हें पूर्वी उत्तरप्रदेश का “क्षेत्र संयोजक” नियुक्त किया गया है, जिनके अंतर्गत गोरक्ष प्रांत, काशी प्रांत, अवध प्रांत, एवं कानपुर-बुंदेलखंड प्रांत आता है। भारत-तिब्बत समन्वय संघ संरक्षक पूर्वी उत्तरप्रदेश- श्री रामजन्म सिंह पूर्व प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप इंटर कालेज गोरखपुर, प्रांत संरक्षक पूर्वी उत्तरप्रदेश एवं पूर्व सांसद श्री इंद्रजीत मिश्र, प्रांत संयोजक श्री अरविन्द विक्रम चौधरी, प्रांत प्रभारी अवध प्रांत- पूर्वी उत्तरप्रदेश श्री पवन सिंह, संयोजक शोध व विकास प्रभाग डॉ हरिद्वार शुक्ला, महामंत्री गोरक्ष प्रांत श्री शिवेंद्र विक्रम सिंह, महामंत्री अवध प्रांत श्री मुकेश तिवारी, उपाध्यक्ष गोरक्ष प्रांत श्री आनंद केडिया व विजय सिंह संत, मंत्री गोरक्ष प्रांत डॉ आलोक कुमार दूबे सहित गोरक्ष प्रांत, काशी प्रांत, अवध प्रांत, तथा कानपुर – बुंदेलखंड के सभी प्रांतीय अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष महोदय तथा शहर के गणमान्य जनों ने बधाई एवं शुभकामना व्यक्त किया। नव नियुक्त “क्षेत्र संयोजक श्री रामकुमार सिंह” ने बताया कि मेरे पास समय का अभाव था लेकिन केंद्रीय कौंसिल ने जो निर्णय लिया है उसपर खरा उतरने का शत प्रतिशत प्रयास करूँगा, क्षेत्र बहुत लम्बा है लेकिन मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि चारो प्रांतो के सम्मानित प्रांत अध्यक्ष या सम्मानित जिलाध्यक्षों के आह्वाहन पर सदैव तत्तपर एवं समर्पित रहूँ।