✍️रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़
🟥*उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से कांग्रेस में उत्साह का संचार*
*लगभग सभी विपक्षी दलों ने किया यात्रा का सम्मान और समर्थन*
*आर एल डी, के कार्यकर्ता भी झंडे बैनर लेकर हुए यात्रा में शरीक*
आज यात्रा के दौरान माननीय राहुल गांधी जी से राष्ट्रीय संयोजक तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी डॉ आजम बैग ने की मुलाकात और राहुल जी से लिया आशीर्वाद , बागपत गुफा वाले मंदिर से बड़ोद तक लगभग 10 किलोमीटर पैदल यात्रा में भी चले राहुल गांधी जी के साथ
यात्रा के दौरान ,पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री,नसीमुद्दीन सिद्दीकी , राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह, राष्ट्रीय सचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री धीरज गुर्जर जी और श्री
तौकीर आलम जी, श्री प्रदीप नरवाल जी, यात्रा में शरीक बिहार की वरिष्ठ गायिका नेहा सिंह राठौड़ जी सहित अन्य कई वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मुलाकाते रही और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई
डॉक्टर आजम बैग ने सुझाव दिया के कांग्रेस सभी बड़े बड़े समाज और वर्गों के साथ साथ समाज में बहुत सारी और छोटी बिरादरियां और सपोर्टिव कम्युनिटीज है जिनकी तरफ हमें ध्यान आकर्षित करना चाहिए और उन सभी राज्यों में जहां यात्रा ने अपना असर छोड़ा है सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देश हित में अपना दायित्व समझते हुए आमजन से जुड़े रहने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य योजना बनानी चाहिए इसके लिए कांग्रेस सहित सभी अग्रिम संगठनों को विचारात्मक दृष्टि से स्थानीय मुद्दों को सामने रखकर आम जन को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

यात्रा के पश्चात आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने डॉक्टर आजम बेग से मिलने के लिए भी कहा, डॉक्टर आजम बैग गत लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा के प्रभारी भी रह चुके हैं जहां उन्होंने 15 दिन क्षेत्र में रहकर कार्य किया था
दिनांक 05 जनवरी को यात्रा शामली के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी आशा की जाती है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा को लगभग सभी दलों समाजों और वर्गों द्वारा मिले अपार समर्थन से राष्ट्रीय राजनीति एक नई दिशा लेगी और आमजन वापस कांग्रेस का समर्थन कर देश में व्याप्त नफरत, बेरोजगारी, महंगाई, और तानाशाही के विरुद्ध एक मत हो सकेंगे और श्री राहुल गांधी जी के करिश्माई नेतृत्व में देश वासी एक बार फिर संविधान को बचाने, आपसी भाईचारे को बढ़ाने, और नफरत को छोड़कर सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधने की तरफ आगे बढ़ सकेगे।