✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बनकटी,बस्ती.… मंगलवार को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान देवमी राजेंद्र प्रसाद चौधरी व शिक्षक

मोहम्मद इकबाल प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी ने माँ सरस्वती व पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में मीना मंच के पावर एंजेल रिया, रंजना देवी द्वारा केक काटकर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम निबंध

प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता की गई। शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में विस्तार से बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 18 89 मैं इलाहाबाद में हुआ था। इनके पिता मोतीलाल नेहरू एक धनी बैरिस्टर जो कश्मीरी पंडित थे।

मोतीलाल नेहरू सारस्वत कॉल ब्राह्मण समुदाय से थे। स्वतंत्रता के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष चुने गए थे। पंडित नेहरू को शुरू से ही बच्चों से बहुत प्यार और लगाव रहा था। पंडित नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू कह कर पुकाराते थे ।

वह कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता और एक महान लेखक भी थे। उन्हें आधुनिक भारत के वास्तुकार के रूप में जाना जाता है । पंडित जवाहरलाल नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था, बच्चों से

अत्यधिक प्रेम होने के वजह से इनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। शिक्षण मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बच्चे सशक्त व समृद्ध राष्ट्र के नींव हैं ।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य व स्टाफ जय प्रकाश चौधरी, रामाज्ञा चौधरी, आशा, मीरा, कविता, मालती उपस्थित रही।

बच्चों को टॉफी, कलम, कॉपी, पेंसिल और केक वितरण कर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।