✍️जिला बिजनौर संवाददाता सुनील कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

🔴धामपुर -भारतीय किसान यूनियन (भानू )ने  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम धामपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन जिसके अनुसार निम्न शर्ते रखी गई है – 1- गन्ना समिति में करोड़ों रुपया हिस्सा जाता है उसका ब्याज दिलाया जाए l. 2- सरकार की सबका विकास सबका साथ की बात झूठी है सरकारी नलकूप व नहरों द्वारा सिंचाई फ्री है तो शेष बचे किसानों की सिंचाई के लिए धनराशि दी जाए l 3- सरकार जंगली जानवरों की सुरक्षा करती है जानवर यदि आदमी को मार दे तो कुछ नहीं यदि आदमी जानवरों को मारता है तो उसे सजा दी जाती है तो आदमी की सुरक्षा भी की जाए l 4 – बिजली विभाग कनेक्शन होते हुए भी बिजली चोरी की रिपोर्ट करता है उसे रोका जाए l. 5- गन्ना समिति मिलो ने गन्ना सर्वे जीपीएस मशीन से कराया है सभी रिकॉर्ड गन्ना समिति में जमा है ऑनलाइन सट्टा गन्ना समिति स्वयं करें किसानों का खर्चा न कराया जाए l 6- किसान आयोग बनाया जाए तथा किसानों को अपनी फसल का रेट तय करने का अधिकार मिले l 7 – मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए l. ज्ञापन देने वालों में महेश चंद, गजेंद्र सिंह राजपूत, त्रिवेणी कांत राणा, प्रेमराज सिंह ,देवेंद्र सिंह, महिपाल सिंह ,संतोष कुमार ,राजेंद्र सिंह, सविंदर सिंह, राजपाल सिंह, सुभाष चंद्र ,नरेंद्र सिंह ,देशबंधु, प्रेम कुमार, दिलीप सिंह ,सत्येंद्र सिंह और और भारतीय किसान यूनियन (भानु) के धामपुर ब्लॉक अध्यक्ष हरिराज सिंह उपस्थित रहे l