✍️उमानाथ यादव

🟠रायबरेली- जनपद की डलमऊ विकासखंड परिसर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा छोटा जानवर को लेकर एक बड़ी समस्या बताया और कहा कि इस समस्या का निदान अभी तक नहीं किया गया है जिससे गरीब किसान अपने खेतों को रातों दिन रखवाली करता चला रहा है लेकिन छोटा जानवर के आतंक से किसान की फसल चढ़कर चढ़ जाते हैं

जिससे किस रात दिन कर फिर भी अपनी खेत की रखवाली नहीं कर पता है इस तरह से उन्होंने बताया कि मंत्री द्वारा डलमऊ गंगा कछार में एक बृहद अभय चरण केंद्र बनाए जाने का आश्वासन दिया था उसकी जमीन की नाप कर दी गई किंतु आपके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई और उन्होंने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया कि अभय चरण केंद्र हेतु धन निर्गत करने की मांग किया

तथा क्षेत्र में दो बृहद स्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र एवं 10 अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र खोले जाने की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से मांग किया इस पर मंत्री ने बताया कि मीटिंग कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे जल्द ही इसका निराकरण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला महासचिव मनोज यादव सुशील यादव जिला

उपाध्यक्ष जयशंकर पांडे ब्लॉक उपाध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य गंगा दयाल शिव शंकर शिव प्रसाद यादव राम लखन यादव सुशांत त्रिपाठी शिव प्रकाश सहित अन्य तमाम किस कार्यकर्ता का मौके पर उपस्थित रहे