✍️नरेश सैनी

🟥मथुरा – किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम महावन को सौंपा। मांगें पूरी न होने पर जिला मुख्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी। मांगों में मुख्य रूप से बिजली चेकिंग के नाम पर किसानों के उत्पीड़न को बंद किया जाए।खुले में घूम रहे बेसहारा पशुओं की स्थाई व्यवस्था हो।अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए,सिंचाई की खातिर कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। तहसील पर किसानों से अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगाई जाए। 10 वर्षों से जर्जर बलदेव कैलाश मार्ग को बनवाया जाए। किसानों ने एसडीएम व तहसीलदार विवेकशील यादव के समक्ष आलू किसानों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया। एसडीएम महावन ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।
साथ में रहे प्रदेश महामंत्री डा सतीश चन्द्र, प्रदेश सचिव कुंतभोज, मंडल उपाध्यक्ष डा राधेश्याम, गणेश तोमर, तहसील अध्यक्ष प्रेम सिंह सिकरवार, ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह मास्टर, जिला सलाहकार केदार सिंह प्रधान, नगर अध्यक्ष महावन बंटा यादव, वेदप्रकाश, हरिओम परिहार, सेना पति कुंतल, मानसिंह, रवि आदि मौजूद रहे।