– भजनों एवं झांकी के मंचन से भक्तजन रात भर भक्ति रस में लगाते रहे डूबकी

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। रानी सती दादी जी का दो दिवसीय 55 वा विराट भादवा महोत्सव का उद्घाटन भक्ति जागरण कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीतों एवं मनमोहक झांकी के साथ हुआ। दीप प्रज्वलित कर भादवा महोत्सव के मुख्य अतिथि आदर्श थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहां समाज में भक्ति जागरण कार्यक्रम से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है, वही पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था बहाल करने में सहायता मिलती है। इसलिए मनुष्य के अंदर बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी है। थानाध्यक्ष ने रानी सती दादी जी के कार्यक्रम में जो सम्मान पाने का जो अवसर मिला है, उसको लेकर अपने आप को सौभाग्यशाली बताते हुए आयोजकों को साधुवाद दिया। इधर देर रात तक चले भक्ति जागरण के कार्यक्रम में जयपुर से पधारे भजन सम्राट अर्जुन राठौर एवं कोलकाता से पधारी सीमा पंडित ने जब मंच से रानी सती दादी को नमन करते हुए भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी तो पूजा पंडाल में उपस्थित अतिथि व भक्तगण भावविभोर हुए। भागलपुर व कोलकाता से आए बंटी म्यूजिकल ग्रुप ने जब पुलवामा अटैक पर आधारित झांकी का मंचन किया, तो श्रोताओं के रूह खरे हो गए। इसके अलावा देशभक्ति पर आधारित ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी …, नाचे कांवरिया शिव के नगरिया …, जिन पर कृपा राम करे…. आदि भजनों एवं गीतों पर प्रस्तुति झांकी ने तो दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के आंखों को नम कर दिया। इसके पहले रानी सती दादी मंदिर समिति मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर के संजय मेहरिया, अशोक मेहरिया, ज्योति खेमका आदि ने थानाध्यक्ष को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य जजमान ज्योति खेमका व संध्या खेमका रानी सती दादी जी का वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा पाठ किए। मौके पर अशोक मेहरिया, संजय मेहरिया, ज्योति खेमका, चीकू मेहरिया, अरविंद जलान, शेखर खेतान, पारस शर्मा, सुजीत संघवी, शंकर लाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, गोपाल शर्मा, गिरधर शंघई, निपुण शंघई, प्रभा शंघई, अंजू अग्रवाल, अलका अग्रवाल,वाशुदेव पूरी,प्रो.राजीव नयन,लोजपा नेता प्रमोद पासवान सहित कई मौजूद थे।