प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर के दौरान बोल रहे थे पूर्व राज्य मंत्री*

*स्वास्थ्य शिविर के साथ नरेंद्र मोदी के पोस्टर की लगी प्रदर्शनी

🟥विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔴रुद्रपुर देवरिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवारा दिवस के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, वही नरेंद्र मोदी से जुड़े कार्यों को लेकर के एक पोस्टर प्रदर्शनी भी परिसर में लगाई गई जिसका शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने फीता काटकर कर किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर इंतजाम आज अस्पतालों में देखने को मिला है पूर्ववर्ती सरकारों ने स्वास्थ्य विभाग को केवल मरहम पट्टी तक सीमित कर दिया था वही भाजपा सरकार में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का पांच लाख तक मुफ्त में ईलाज करने का उल्लेखनीय कार्य किया है भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा के साथ विभिन्न जांच गरबा धात्री महिलाओं का इलाज कुपोषण का इलाज मुफ्त में दिया जा रहा है श्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में गोरखपुर में एम्स का सपना पूरा हुआ और देवरिया जिला में मेडिकल कालेज बंद कर लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधाओं में और भी सुधार देखने को मिलेगा कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश यादव महेश मणि त्रिपाठी दिलीप जायसवाल इंजीनियर सुशील चंद्र गुप्त, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, रमेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, संतोष गुप्ता, राम संतोष शुक्ला, राजीव गुप्ता, मदन उपाध्याय, समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।