विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
रुद्रपुर देवरिया
भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम सभा परशोतीमा में आयोजित ग्किसान चौपाल तथा पचलड़ी डीह पर भाजयुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि के रूप में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने शामिल होकर किसानों और नौजवानों को संबोधित किया इस अवसर पर, राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किसानों और नौजवानों का समुचित रूप से विकास किया है,सरकार ने अनेकों योजनाओं के माध्यम से इनको लाभ पहुंचा रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक रूप से सम्मान निधि के माध्यम से मजबूती देने का काम कर रहे हैं वहीं विरोधी पार्टियां किसानों को बरगलाने में लगे हैं, प्रदेश का किसान खाद बीज और बिजली की उपलब्धता का लाभ उठा रहा तथा कीटनाशक और अन्य उर्वरकों पर सब्सिडी के माध्यम से भी लाभान्वित हो रहा है।
श्री निषाद ने कहा कि नौजवान देश की रीढ़ है नौजवानों के बलबूते ही देश आज प्रगति के मार्ग पर है आज सरकारी नौकरियों में नौजवानों को बिना भेदभाव की भर्ती के साथ पूरी सरकार पारदर्शिता दिखा रही जबकि पूर्व में नौजवानों को धोखा दिया गया।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सोलंकी, जिला मंत्री भगवान यादव, मंटू सिंह, रितेश सिंह।
तथा भाजयुमो के पचलड़ी डीह कार्यक्रम में देहात मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह, शैलेंद्र शाह कुशवाहा अनिल पांडे अप फूड अभिषेक मिश्रा ओमेंद्र पांडे सनी सिंह अविनाश सिंह के साथ बड़ी संख्या में नौजवान उपस्थित रहे।