सत्येंद्र यादव

पीएम मोदी 27 जून को करेंगे कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद

मथुरा – जिला भाजपा के प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर मिडिया विग्यप्ति जारी करते हुए कहा की आज मथुरा जिला भाजपा अपनी यशश्वी जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व मे मिशन- 2024 को लेकर पार्टी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटी हुई है।पार्टी चक्रव्यू की तरह रणनीति बनाकर काम कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर भाजपा का महासंपर्क अभियान शुरू होते ही पार्टी मिशन मोड में आ गई है।2014 और 2019 के चुनावों में बीजेपी ने मथुरा क्लीन स्वीप किया था।बीजेपी 2024 के चुनाव में इस मूमेंट्स को बरकरार रखना चाहती है। लोकसभा चुनाव की तैयारियां व 30 जून तक के अभियानों को लेकर लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ मंथन किया जायेगा । मथुरा जिलाध्यक्ष कार्यक्रमों व अभियानों के प्रमुखों से महासंपर्क अभियान के तहत अब तक हुए कार्यक्रमों व अभियानों की समीक्षा लगातार कर रही है ।उन्होंने कहा भाजपा मथुरा लोकसभा सीट पर चुनाव जीतने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है।मिशन- 2024 को लेकर पार्टी युद्ध स्तर पर जुटी हुई है। जिला प्रवक्ता सचिन चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओ को मिशन मोड में जुटने का आह्वान किया।उन्होंने बताया 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस व 25 जून को पीएम मोदी के मन की बात का प्रसारण होगा।पीएम मोदी 27 जून को देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे।मंडल स्तर पर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।दूसरी तरफ केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए केंद्रीय मंत्री भी मोर्चा संभालेंगे।आगे कहा कि 20 जून से 30 जून घर-घर संपर्क अभियान के माध्यम से हमें हर घर और हर मतदाता तक पहुंचना है।। और सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार करना है।