🟥रोहनिया वाराणसी।केसरीपुर रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रिय कार्यालय पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीत रावत क्षेत्रिय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष

हंसराज विश्वकर्मा तथा ओम प्रकाश प्रियदर्शी अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ने संयुक्त रूप से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर का शुभारंभ किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अजीत रावत क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि सबसे पहले अनुसूचित जाति के भाइयों से अपील किया कि अपने बच्चों को

शिक्षित करें क्योंकि शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है।सरकार की योजनाओं, विकास कार्यो, वर्ष 2023-24 का बजट, अनुसूचित जाति के उत्थान हेतु, दलित वंचित व्यक्ति के उत्थान व विकाश हेतु, सरकार द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं, दलित बस्तियों मे बस्ती अभियान के कार्यक्रम पर जोर दिया वर्ष 2022 मे बस्ती अभियान के कार्यक्रम मे काशी क्षेत्र का स्थान सर्वोत्तम रहा।मोबाइल पर सरल एप्लीकेशन के बारे मे विस्तृत रूप से बताया गया व डाउनलोड करवाया गया। संविधान शिल्पी बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर जी स्मृति स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने के बारे मे व भय मुक्त समाज, सरकार द्वारा बेहतर प्रशानिक सुरक्षा,मोटे अनाज जौ,ज्वार,बाजरा,रागी इत्यादि के संदर्भ मे चर्चा की गई।

कार्यसमिति में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की शीघ्र से शीघ्र बूथ स्तर तक समिति का गठन करने को निर्देशित किया गया व आगामी 14अप्रैल को बाबा साहब की जन्मजयंती को विशाल व वृहद रूप में करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन शशि कांत सेहरा ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से संजय सोनकर जिला महामंत्री, जय कुमार जैसल,सुधीर वर्मा मण्डल अध्यक्ष, शशि सोनकर, रवि वर्मा , राजेश कन्नौजिया, शशि कान्त सेहरा,अजय शास्त्री,सुरेंद्र प्रताप,रविंद्र, संजय सोनकर सहित समस्त मण्डल अध्यक्ष व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।