🛑गोरखपुर जिला कार्य समिति भाजपा किसान मोर्चा जनपद गोरखपुर जिला कार्य समिति बैठक नगर पंचायत उनवल के सभागार में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

कार्य समिति में उपस्थित किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष और जिला कार्य समिति सदस्यो को मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानन्द उर्फ नन्हे ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है,

खेलो इंडिया जैसे सराहनीय कदम उठाए गए हैं, जिसके कारण युवा वर्ग में खेलकूद के प्रति जागरूकता और जोश बढ़ा है ,इसका परिणाम देशवासियों ने तब देखा जब एशियन गेम्स में गेम्स में खिलाड़ियों ने पदकों का शतक लगाया‌ ,

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जेपी नड्डा जी के दिशा निर्देश से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री राजकुमार चाहर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री कामेश्वर सिंह जी ने किसान मोर्चा द्वारा देश एवं प्रदेश भर के सभी जिलों में #नमो_कबड्डी_प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है ,

*भाजपा किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष #श्री_गोपेश्वर_त्रिपाठी_जी के निर्देश पर गोरखपुर क्षेत्र के सभी जनपदों में आगामी 25 नवंबर से 7 दिसंबर 2023 तक तीन दिवसीय #नमो_कबड्डी_प्रतियोगिता आयोजित करेगी*

*26 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के #मन_की_बात को किसान मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने मतदान केदो पर सुनेंगे और 27 नवंबर को किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता गांव में

जाएंगे और अपने-अपने पोलिंग बूथ पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नौजवानों और किसानों को मतदाता बनाने का काम करेंगे ,*
*कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री श्री संजय सिंह सैथवार ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से बताया,

उक्त अवसर पर नगर पंचायत उनवल के अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री श्री महेश कुमार दुबे जी द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया, जिलाध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह जी द्वारा सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए किसान मोर्चा द्वारा किए गए कार्यों को विस्तृत रूप से बताया,

*कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्री राजेश कुमार सिंह राजन ने कहा कि केंद्र प्रदेश और क्षेत्र द्वारा जो भी कार्यक्रम मिलता है किसान मोर्चा को मिलता है उसकी शानदार तरीके से किया जाता है कहां की गोरखपुर जनपद माटी के सुगंध को ना कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से देश और राष्ट्रीय मंचों पर गोरखपुर के युवा प्रतिभाओं को दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है,

*कार्यक्रम में किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री नवनीत कुमार राय, श्री मनोज तिवारी ,श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ,जिला मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह पालीवाल ,श्रीमती सुनीता बेलदार ,श्री राणा प्रताप सिंह ,श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा ,श्री भूपेंद्र त्रिपाठी ,देवानंद शुक्ल एवं श्रीमती रेनू त्रिपाठी ,अखिलेश सिंह, अनिल दुबे, रतन सिंह सिंह, प्रदीप शाही, कमलाकांत तिवारी ,शैलेंद्र राय ,राजेंद्र जी, गंगा प्रसाद गौड, लक्ष्मण सिंह ,बैजनाथ सिंह ,संतोष जायसवाल, रघुवर दुबे ,सत्येंद्र सिंह ,राजेंद्र जी, शिवनारायण सिंह, सुधीर प्रताप, अंकुर पांडे, राजनाथ त्रिपाठी, दयानंद उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह, बुधीराम ,रामेश्वर सिंह, गोपाल मिश्रा, शक्तिमान निषाद, शेषनाग त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जी के पूज्य पिताजी के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई ।*