गोरखपुर। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों के स्वागत के लिए निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को लखनऊ से निकलेगी और बस्ती होते हुए सिद्धार्थनगर में 17 अगस्त रहेगी। 18 अगस्त को महराजगंज में यात्रा का समापन होगा। इस दौरान 94 स्थानों पर यात्रा का स्वागत और तीनों जिला मुख्यालयों पर जनसभा आयोजित करने का कार्यक्रम है।
नए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में इस बार प्रदेश के सात मंत्री शामिल हैं। इसमें महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी को भी वित्त राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है, जिनके स्वागत में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का शुभारंभ लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह नौ बजे होगी। यहां से यात्रा बाराबंकी होकर अयोध्या पहुंचेगी। यहां केंदीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी हनुमान गढ़ी और राम लला का दर्शन करेंगे। यहां से यात्रा चलकर देर शाम तक बस्ती पंहुचेगी। रात्रि विश्राम के बाद 17 अगस्त की सुबह यात्रा सिद्धार्थनगर के लिए निकलेगी। जन आशीर्वाद यात्रा 18 अगस्त को सुबह से शाम तक महराजगंज में निकलेगी और जिला मुख्यालय पर सभा के बाद समापन होगा। इस यात्रा में पार्टी के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक अपने क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत करेंगे। भाजपा के किसान, युवा, महिला, पिछड़ा, अनुसूचित और अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम को भी यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गोरखपुर क्षेत्र से जन आशीर्वाद यात्रा के संयोजक व क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला के अनुसार यात्रा के लिए विशेष रथ भी तैयार किया जा रहा है। यात्रा के दौरान मठ मंदिरों में पूजन अर्चन, शहीद स्थली और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी वित्त राज्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पाए लाभार्थी भी यात्रा का स्वागत करेंगे। इसी तरह यात्रा के रास्ते में किसी वरिष्ठ भाजपा नेता से आशीर्वाद लेने, वैक्सिनेशन और मुफ्त खाद्यान्न वितरण केंद्रो पर जाकर व्यवस्था का निरीक्षण का भी कार्यक्रम है। वित्त राज्यमंत्री ऐसे परिवारों में कुशलक्षेम लेने भी जायेंगे, जिनके यहां किसी की मौत कोरोना से हुई है।