निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दिया धरना

जब तक नहीं मिलेगा न्याय तब तक जारी रहेगा आंदोलन

🟥डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर। बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास के उपर षड्यंत्र पूर्वक लखीसराय पुलिस ने जो आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया है। उसके विरुद्ध और डॉ.विलक्षण रविदास के समर्थन में मुंगेर जिला प्रशासन के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन का विषय प्रवेश करते हुए बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मणि कुमार अकेला ने कहा आज लखीसराय पुलिस ने भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलानुशासक व अम्बेडकर विचार विभाग के अध्यक्ष डॉ.विलक्षण रविदास पर जो झूठी मुकदमा किया गया है। वह इनके प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए किया है।
सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के गौतम कुमार प्रीतम व रामानंद पासवान ने कहा डॉ.विलक्षण रविदास बहुजन समाज के विचारक है, बुद्धिजीवी-छात्र-नौजवान के संवैधानिक हक अधिकार प्राप्त करने के लिए सतत संघर्ष करने वाले मार्गदर्शक है जो तथागत बुद्ध, छत्रपति शाहू-पेरियार-अंबेडकर के विचारों के वाहक है। इन पर हो रहे मनुवादी-सांप्रदायिक हमले के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा जब तक की हम न्याय प्राप्त न कर लें।
धरना-प्रदर्शन के अध्यक्षता कर रहे अशोक रजक व संचालन कर रहे अमन रंजन यादव ने कहा केंद्र सरकार के मनुवादी-सांप्रदायिक सरकार के इशारे पर डॉ.विलक्षण रविदास पर ये मनुवादी हमला कर रहे है। ताकि बहुजनों की जो आवाज है उसे कुंद किया जा सके। लेकिन उन्हे पता नही हम बाबासाहब अंबेडकर के वंशज है, हम न्यायसंगत लड़ाई तेज कर अपना हक प्राप्त करेंगे।
मौके पर ऑल इण्डिया दलित महासभा के अधिवक्ता गौरी कुमारी, शीला कुमारी, जमुई के भीम आर्मी के गोल्डन अंबेडकर, संत रैदास महासभा के महेश अंबेडकर, शंकर दास, योगेन्द्र दास, राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव, ओबीसी महासभा के उपाध्यक्ष पंकज सिंह कुशवाह, शोधार्थी विक्रम पटेल, बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार के अभिषेक आनंद, त्रिभुवन शर्मा द बुद्धा फाउंडेशन,दशरथ ठाकुर उपाध्यक्ष राष्ट्रीय नाई महासभा सहित कई सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभा के दौरान ही पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी को डॉ.विलक्षण रविदास के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।