*जलमग्न हुये खेत तो बंद हो सकता है रास्ता

✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर क्षेत्र के पचलडी चौराहे से आगे करहकोल मार्ग के बीच भांगड़ा नाले पर पुल के निर्माण कार्य में ठेकेदारों की ढिलाई अब राहगीरों को भारी पड़ने लगी है। गुरुवार से शुरू हुई लगातार बारिश से पुल के बगल से तथा ढाले पर मिट्टी डालकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया है जो राहगीरों के जान के लिए आफत बन गया है। रास्ते की ढलान पर जगह जगह जल जमाव और कीचड़ हो गया है। आम लोगों को इस रास्ते होकर करहकोल गजपुर कौड़ीराम आदि स्थानों के आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है जो व्यक्ति मोटरसाइकिल व साइकिल लेकर इस बगल के रास्ते से जा रहे है तो स्लिप कर के गिर जा रहे है। स्थानीय लोगो तथा राहगीरों में भारी नाराजगिनदेखि जा सकती है। ठेकेदारों ने बरसात की परवाह किए बिना मिट्टी डालकर किसी तरह रास्ता तो बना दिया लेकिन मिट्टी पर ईंट और गिट्टी डालना मुनासिब नहीं समझा जिसके चलते इस रास्ते आने जाने में बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। विभाग और ठेकेदार के सभी दावे फेल हो गए हैं लापरवाही अब राहगीरों पर भारी पड़ गई है स्थानीय लोगों ने तत्काल प्रभाव से मिट्टी पर ईंट और पत्थर बिछाकर रास्ते को आवागमन के लिए सुचारू बनाने की मांग की है अन्यथा किसी भी आंदोलन के लिए भी बाध्य हो सकती है।