मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा: महावन तहसील के गांव छिबरऊ के समीप यमुना एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस उत्पीड़न एवं किसानों की समस्याओं को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
बुधवार को धरना प्रदर्शन का तीसरा दिन था जिसमें पांच किसान गिर्राज सिंह फौजदार, कुन्त भोज रावत, राजेंद्र सिंह, देवी सिंह बलवीर सिंह ने भूख हड़ताल कर रखी थी।धरना प्रदर्शन स्थल पर एसडीएम महावन देवेंद्र पाल सिंह एवं सीओ महावन रविकांत पाराशर किसानों को दिन भर मनाते रहे। दोपहर को भाकियु भानु के पांच पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र अधिकारी महावन के प्रयास से बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरव ग्रोवर से मिलने के लिए गया, वहां प्रतिनिधि मंडल ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सामने मांग रखी कि दरोगा मोहित मलिक का निलंबन किया जाये, बलदेव थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव का ट्रांसफर किया जाये। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया कि फिलहाल उक्त दरोगा के घर शादी प्रोग्राम है, 24 अप्रैल को ठोस कार्यवाही की जायेगी। उसके बाद पुलिस के साथ जारी गतिरोध समाप्त हो गया। धरना स्थल पर उपजिलाधिकारी महावन देवेन्द्र पाल ने किसानों को समझा कर उनकी मांगों का ज्ञापन लेकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। भूख हड़ताल पर बैठे किसानों को गन्ने का रस पिला कर अनशन से हटाया कहा कि संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भेजा जायेगा।
प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने बताया कि महावन तहसील पर सभी अधिकारियों के बीच 26 अप्रेल को सभी समस्याओं को रखा जायेगा जिनका मौके पर निस्तारण कराया जायेगा।
इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ, जगदीश रावत, विक्रम सिंह चौधरी, सौनवीर सिंह, रविकांत तोमर ,गोपाल, सिकरवार, सौनवीर तोमर, कुशलपाल चौधरी, राकेश चौधरी, अमरीश भरंगर, श्यामपाल सिंह, विपिन सिकरवार, हेमंत उपाध्याय,भोलू पहलवान, कुंतभोज रावत, राधे लाल, रामगोपाल सिकरवार, गिर्राज फौजदार, हरिपाल परिहार, विक्रम सिंह चौधरी, राकेश चौधरी, नाहर सिंह रावत, रामफल सिंह तोमर, प्रकाश तोमर, भोला सिकरवार रामेश्वर शर्मा, बलवीर सिंह तोमर, एम एल शर्मा, अनंतराम शर्मा, रोहतान सिंह, राधेश्याम, झम्मन सिंह, श्याम वीर तोमर, पूरन श्रीवास्तव, शिव सिंह, सौनवीर तोमर, देवी सिंह बाड़ौनीया, प्रकाश तोमर, वेदप्रकाश तोमर, बच्चू , होशियार, नेम सिंह प्रधान, गोपाल तोमर, नरेन्द्र तोमर, केदारी शर्मा, जगदीश, श्यामवीरी, सौमैती, शांति, लक्ष्मी देवी, नंदो देवी, किरन देवी, शशि देवी, संजू देवी, चंदा भरंगर, जुगन्दर सिंह, मदन लाल शर्मा, कृष्णवीर, लटूरी सिंह, नेमसिंह बल, पुष्पेंद्र सिंह भरंगर, रंधीर भरंगर, नवीन गौतम, पवन तोमर, रामवीर सिंह, सुखवीर तोमर, गुड्डा भरंगर, पोपसिंह, जुगन्दर सिंह, गेंदा बाबा, मोहनलाल, रनसिंघ गोपाल तोमर, लक्ष्मी नारायण, नाहर सिंह रावत, धर्मेंद्र, कन्हैया लाल, ठाकुर सत्यवीर तोमर, मोहन सिंह सिकरवार, अनूप सिकरवार, नेत्रपाल, राहुल, अमित तेहरिया आदि रहे। अध्यक्षता छगना लाल शर्मा ने की और संचालन रामवीर सिंह तोमर ने किया।