मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/बलदेव- किसानों की बिभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू भानु ने रविवार को कैम्प कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि गांवों में पोखर तालाबों का पानी सड़ गया है जिसके कारण पोखरों में मच्छर पनपने से ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया, जैसी गम्भीर बीमारी फैल रही हैं। फरह के कोंह गांव सहित तमाम गॉवों में घर घर लोग बुखार से तप रहे हैं। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान एवं एन सी आर अध्यक्ष रामेश्वर सिकरवार ने कहा कि नगला लोका, पचावर, कारव हथकौली, सैदपुर सहित तमाम गॉवों में पोखरें ग्रामीणों के लिए समस्या बन गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल अभी तक बरसात कम हुई है जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। नहर बम्बा में पानी नहीं आने से किसानों की फसलें सूख रहीं हैं। नहर बम्बा सिल्ट से अटे पड़े हैं। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। कृषि विभाग ने किसानों को अब तक जिप्सम उपलब्ध नहीं कराया है जबकि महावन तहसील में खारे पानी की समस्या के कारण जमीन ऊसर हो रही हैं। कृषि विभाग की उदासीनता के कारण किसानों में आक्रोश है।कृषि विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को खाद बीज समय पर नहीं मिलता, किसानों को बाजार के हवाले छोड़ दिया जाता है ताकि उनका शोषण हो सके।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह, प्रदेश सलाहकार श्यामपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिकरवार, कुंतभोज रावत, प्रदेश सचिव रीतराम ठाकुर, प्रदेश सचिव एस के चौधरी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ भूपेंद्र सिंह चौधरी, विक्रम सिंह चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष रामेश्वर सिकरवार, अनूप सिकरवार, डॉ राधेलाल, यदुवीर चौधरी, गिरिराज सिंह फौजदार , रामफल सिंह सूबेदार, रामगोपाल फौजी एम एल शर्मा, हरिपाल परिहार, देवी सिंह बाडोनिया, गुड्डा मास्टर भोला सिकरवार, अमरीश बाबा माधव तेरिया अंकित देवरिया चौधरी अनेक सिंह सोनवीर सिंह तोमर वेद प्रकाश तोमर , लवकेश सिकरवार, भूरी सिंह सिकरवार, महानगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह , महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार , जयपाल सिंह चौधरी, अजयपाल सिंह चौधरी, खडग सिंह चौधरी, सोनू सिकरवार, जोधा, रोहताश भरंगर, संतोष शर्मा, हाकिम सिकरवार, उमा तोमर, प्रीति सिंह, बबलू सिंह आदि रहे।