मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा/बलदेव: रविवार को भाकियू भानू के हजारों कार्यकर्ता व पदाधिकारी इमलिया महापंचायत में शामिल होने के लिए सादाबाद रोड पर बलदेव के निरीक्षक भवन में इकठ्ठे होकर सैकड़ों वाहनों से इमलिया महापंचायत के लिए रवाना हुये। कार्यकर्ताओं के हाथों में झंडे और बैनर लगे हुए थे, नारेबाजी करते हुए सुबह करीब 10 बजे काफिले को राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 3 अक्टूबर को प्रस्तावित महापंचायत का प्रमुख उद्देश्य किसान आयोग का गठन कराना, किसानों कों कर्जमुक्त बनाना और
डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना है। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर और जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा इमलिया महापंचायत एतिहासिक होगी जिसमें देश के अलग अलग हिस्सों से लाखों किसान भाग लेंगे। महापंचायत में भाग लेने जाने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राना, प्रदेश सचिव जगदीश रावत, प्रदेश सचिव रीतराम ठाकुर, प्रदेश सलाहकार श्याम पाल सिंह, मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंतभोज रावत, प्रदेश सचिव डॉ राधे लाल, मण्डल उपाध्यक्ष रामगोपाल फौजी, जिला प्रमुख महासचिव डॉ अशोक सिकरवार, जिला महासचिव विक्रम सिंह चौधरी, जयपाल सिंह चौधरी, जिला महासचिव/कोषाध्यक्ष रामफल सिंह सूबेदार, जिला महासचिव गिर्राज सिंह फौजदार, एम एल शर्मा, भोला सिकरवार, देवी सिंह, गुड्डा मास्टर, सोनवीर सिंह तोमर, महानगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, हरिपाल परिहार, युवा जिला अध्यक्ष, गोपाल सिकरवार, राजकुमार सिंह, वेदप्रकाश तोमर, डॉ प्रकाश तोमर, विपिन सिकरवार, रवि पहलवान, चंदा भरंगर, विष्णु भरंगर,पंचम सिंह,कप्तान सिंह,अंतराम शर्मा,भूरा, नाहर सिंह,घमंडी सिंह,हरिओम,राजवीर,देवीसिंह,गिर्राज सिंह,संजय सिकरवार,गोपाल,पीपेंद्र, पर्शराम,झम्मन सिंह, झाना,संजय शर्मा,प्रेम चंद,यादराम,मोहन सिंह,राजवीर,चंद्रपाल,रघुवर,चंद्रवीर,बिजेंद्र सिंह ,नेक राम,जवाहर सिंह, राधे लाल,बलवीर सिंह तोमर, आदि मुख्य रूप से इमलिया के लिए रवाना हुए।