🔴समस्तीपुर / जिले के सिंघिया प्रखंड के लादा (सलहा) गांव मे चल रहे नवाह भजन कीर्तन का समापन भव्य कलश विसर्जन के साथ रविवार को संपन्न हुआ!
बताते चले की दिनांक 24-03-2022 से चल रहे भव्य नवाह कीर्तन का समापन भव्य कलश बिशर्जन के साथ हुआ!
इन नौ दिनों के दौरान कृष्णा और राम नाम के भजन के दौरान गांव तथा आस पास के अन्य गांव का भी माहौल भक्तिमय बना रहता था !
अंत में अष्टयाम भजन संकीर्तन द्वारा नवाह भजन संकीर्तन का समापन हुआ
समापन समारोह में दूर दूर से आए हुए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन भी किया गया जिसमे विभिन्न भगवान के अवतारों का जीवंत चरित्र चित्रण किया गया!
और इस आनंददायक भजन कीर्तन के के कारण श्रद्धालुगण भक्ति में झूमने को मजबूर हो गए !
भव्य कलश शोभा यात्रा के विसर्जन के दौरान हजारों के संख्या में ग्रामवासी तथा आस पास के गांव के श्रद्धालुगन उपस्थित थे!
इस नवाह संकीर्तन को सफल बनाने में कुलदीप यादव, गुरदेव साव, राजेश ठाकुर,मुन्ना यादव ,राजगीर पासवान, नक्षत्र साहू,गंगा सदा,अनिल कुंवर,कुमार सौरभ तथा समस्त ग्रामवासी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।