✍️*कानपुर मंडल ब्यूरो-सुभाष चन्द्र राणा*

*मो॰8445850402*

🟥फफूंद (औरैया)

विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र के गांव भर्रापुर में भी बुखार ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। गांव में बुखार से पीड़ित दो युवकों में डेंगू की भी पुष्टि हुई है। जिसकी जानकारी पर गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने तीस से अधिक बुखार पीड़ितों के खून जांच के सैंपल लिए। गांव के एक बालिका चिकन पॉक्स से भी पीड़ित पाई गई। ग्रामीणों ने गांव साफ सफाई और फॉगिंग कराने की मांग की है।गांव भर्रापुर में लगभग दस दिन से बुखार का प्रकोप चल रहा है। हालत ज्यादा खराब होने पर गांव निवासी सुघर सिंह व सचिन को उनके परिजन इटावा ले गए जहां जांच में उन्हें डेंगू की पुष्टि की गई। जिसकी जानकारी पर गुरुवार को स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और बुखार से पीड़ित 31 ग्रामीणों के खून के सैंपल लिए।गांव में एक नौ वर्षीय बालिका चिकन पॉक्स से पीड़ित पाई गई। स्वास्थ्य कर्मी महेश,नागेंद्र व रामपाल ने बताया कि बुखार से पीड़ित लोगों के खून की जांच के सैंपल लिए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद दवा वितरित की जाएगी।डेंगू के मरीज मिलने के बाद गांव के लोगों में दहशत है ग्रामीणों ने गांव में सफाई और फॉगिंग कराने की मांग की है।