🟥बस्ती श्री भगवान श्री कृष्णा जन्माष्टमी
पवन श्रीवास्तव  निज निवास स्थान बिशनपुरवा बेलवाड़ी पर भगवान श्री कृष्णा जन्मोत्सव भव्य और दिव्या तरीके से मनाया गया लड्डू गोपाल कान्हा के जन्मोत्सव के साक्षी बने मोहल्ला वासी ने माता यशोदा का चित्र प्रश्न पर फुलित गोकुल ग्वाल और नंद आनंद मानने को आतुर गाने को आतुर देव बधाइयां सोच रही यमुना मन ही मन पाव पखार के लूंगी बलाईया भादो की रात है अष्टमी आज पधारेंगे
श्री कृष्णा जन्माष्टमी पूर्व संध्या पर पहले सुंदरकांड का शुभारंभ से हुआ
भजन कीर्तन से सराबोर मोहल्ला वासियों ने बहुत आनंद उठाया
इस अवसर पर पवन श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव रीता ललिता रूपेश वैभव सागर आदर्श शालू नेहा आदर्श नितिन अवनी सानवी अरवो अब्बी राशि गौरी शंकर गिरजेश आयाम सुनीता मुस्कान राजू अजय धैर्य आदि लोग उपस्थित थे उपलब्ध सभी लोगो को पवन श्रीवास्तव ने
सुंदर श्याम कन्हैया भगवान श्री कृष्ण के अवतरण दिवस पर सभी की हार्दिक बधाई एवं अत्यंत शुभकामनाएं दी