संवेदनशील स्थानों पर तैनाती की गई मजिस्ट्रेट व पुलिसबल

सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी पूरा मुंगेर शहर

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🛑मुंगेर । भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर जिला अन्तर्गत भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से मनाये जाने को लेकर आज जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

जिले में इसे शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक सर्तकता एवं निगरानी के तहत पूरे शहर में भ्रमण किया गया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देश के आलोक में फ्लैग मार्च निकाला गया है,

जिसका उद्देश्य 22 जनवरी को होने वाले इस आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना के साथ काफी भीड़ होने की संभावना बनी रहती है।

इसे लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ ही पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। जिला एवं पुलिस प्रशासन इसे लेकर काफी सजगता के साथ मुस्तैद है। वहीं सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे का भी संस्थापन कराया जा रहा है।

असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखे जाने का दंडाधिकारियों एवं सभी पुलिस बल को निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे शहर में लगातार गश्ती बढ़ा दी गई है। क्यूआरटी की टीम को भी सभी गली मोहल्ले में लगातार गश्ती का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आमजन से भी इसे शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की है।