🛑उमानाथ यादव

 

🟥-ऊंचाहार-जिले में ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर स्वामी हरिहर देव आश्रम में मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को कथा व्यास आचार्य जयशंकर महाराज ने श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन, संखासुर का उद्धार, पूतना का उद्धार,कालिया नाग का उद्धार,गोवर्धन लीलाओं आदि की कथा सुनाई गई। कथा व्यास आचार्य जयशंकर महाराज ने बताया कि भगवान प्रेम के वशी भूत होकर भक्तों

 

के घर में माखन चुराया और अपने भक्तों का सदैव कल्याण करते रहे ,गोकुल में संकट आने पर इंद्र का अभियान भी चूर-चूर किया ,और अत्या अत्याचारियो, आताताइयों, अधर्मियों का विनाश किया। इस अवसर पर जितेन्द्र द्विवेदी, आचार्य आशीष जी, कंचन मिश्रा, राकेश सिंह बबलू,आचार्य अनिल दुबे, राजेश सिंह जी, दिवाकर जी, मनोज जी, नीरज जी, अजय निषाद, राम सुमेर सिंह सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद होकर कथा श्रवण करने का पुण्य अर्जित किया।