✍️मथुरा रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा नंदगांव – ब्लाक संसाधन केंद्र पर हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय हिंदी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य सभी प्रतिभागियों में न्याय पंचायत पर चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एआरपी गणों की टीम में नोडल एआरपी राजेश कुमार, वरिष्ठ नवीन कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा, योगेश कुमार आदि द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके किया।तदुपरांत उपस्थित छात्रों को को प्रार्थना करायी गयीं। उसके बाद न्याय पंचायत स्तरीय चयनित छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा की विशेषताएं देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में कविता, कहानी, भाषण, सुलेख व शब्द ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिताएं करायी गयीं। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख एआरपी एवं प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए छात्रों का उत्तीर्ण होने का परिणाम घोषित किया। जिसमें मुख्य रूप से ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में प्रथम कविता में चंचल, कहानी में केशव, सुलेख में आरती, श्रुतिलेख में कविता, भाषण में जैद, शब्द ज्ञान और प्रश्नोत्तरी में निखिल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर पर छात्रों में कविता में अंजल, कहानी में शालू, सुलेख में हेमराज, श्रुतिलेख में राखी, भाषण में शालू, शब्द ज्ञान एवं प्रश्नोत्तरी में खुश्बू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।यह निर्णय ब्लाक स्तर से बनायी गई समिति के द्वारा लिया गया।सभी विजेताओं को जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा। जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिससे कि प्रतिभागियों की प्रतिभा में निखार आ सके। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में नोडल एआरपी राजेश कुमार, वरिष्ठ नवीन कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, योगेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा के अलावा परिवेक्षक के रूप में चौधरी प्रेमसिंह, भारती, प्रभाकर पाठक, एवं कुंजविहारी, आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। अन्य शामिल अध्यापकों में दयाचंद, चरणसिंह, अनिल कुमार शर्मा, चंद्रभान सिंह, नीरजा जैंन, सुनीता, अनीता सारस्वत, शशिबाला, देवकुमार, पवन कुमार, आशीष लवानिया, नरेंद्र सिंह, दिगम्बर सिंह, नरेंद्र कुमार, विनय कुमार मिश्रा, अमर शर्मा, रविचौधरी आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। बीआरसी सहयोगी के रूप में नवीन कुमार, मनीष, लछमन आदि का विशेष सहयोग रहा।