✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा गोवर्धन – ब्लॉक गोवर्धन के प्राथमिक शिक्षकों का निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत प्रशिक्षण के चतुर्थ फेरे का समापन हो गया l इस प्रशिक्षण मे शिक्षकों ने निपुण भारत अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य, सीखने के सिद्धांत, हिंदी भाषा एवं गणित की वार्षिक योजना, भाषा एवं गणित की दैनिक एवं साप्ताहिक कार्ययोजना, सेतुः योजना 2022-24, गणित किट, कक्षा प्रबंधन एवं अभिभावकों की भूमिका एवं कोविड के कारण उत्पन्न अधिगम रिक्तता को पाटने की रणनीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया l ब्लॉक सन्दर्भ दाता ऊषा शर्मा ने मौखिक भाषा विकास एवं डिकोडिंग, अशोक फौजदार ने पठन एवं लेखन, रजनी शर्मा ने छः दिवसों मे भाषा के कालाँशों मे कार्य करने की योजना , अविनाश शुक्ला ने गणित मे अवधारणा, अभ्यास एवं अवलोकन तथा नासिर खान ने प्रशिक्षण को धरातल पर उतारने की आवश्यकता पर बल दिया l प्रशिक्षण मे नरेंद्र तिवारी तकनीकी सहायक /संदर्भदाता का विशेष सहयोग रहा गणितीय परिपेक्ष्य की विभिन्न गतिविधियां भी कराई गई जिसमे विपिन गौड़, कुंवर जी, अनीता रानी, पुष्पेंद्र, डोरीलाल, राजेंद्र पाराशर, धीरेन्द्र,राजकुमार,नारायण लाल, शिंवसिंह, राधा शर्मा, गोविन्द कौशिक ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया l अंत मे हिंदी पखवाड़ा के तहत गीत, गायन,काव्य पाठ का सत्र आयोजित किया गया जहाँ प्रतिभागियो ने बड़ा बढ़ चढ़ कर भाग लिया।