एबीएसए ने प्रवेश लेने पहुंचे बच्चों को माला पहना कर किया स्वागत व नामांकन

स्मार्ट क्लास में बच्चों ने देखा टीवी पर लखनऊ से प्रसारित पुस्तक वितरण कार्यक्रम

🟥रोहनिया वाराणसी।आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के मोहनसराय स्थित कंपोजिट विद्यालय पर शनिवार को दोपहर में ग्राम प्रधान मनोज वर्मा एवं प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह की उपस्थिति में मुख्य अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना पटेल तथा विशिष्ट अतिथि बीडीओ विजय जायसवाल तथा खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने कक्षा 4 से लेकर 8 तक के बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया। जिसके दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शशीकांत श्रीवास्तव ने बताया कि आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कुल 157 विद्यालयों में बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया गया। इसके अलावा क्षेत्र के 33 विद्यालयों में बने स्मार्ट क्लास में लखनऊ से प्रसारित पुस्तक वितरण कार्यक्रम को टीवी के माध्यम से अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों ने देखा। दीनदासपुर प्राथमिक विद्यालय पर एबीएसए ने स्कूल चलो अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करते हुए 5 बच्चों का अपने हाथों से नामांकन किया।