अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट अमावां( राय बरेली)मिल एरिया थाना क्षेत्र में संचालित एक ब्रेड फैक्ट्री के कर्मचारी की बुधवार की तड़के तबीयत बिगड़ गई । जानकारी होने पर उसके साथियों ने आनन फानन एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया । जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । श्रमिक की मौत की सूचना से फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी सन्न रह गए । और सूचना फैक्ट्री मालिक के अलावा परिजनों को दी गई । फैक्ट्री मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । घटना थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक ब्रेड फैक्ट्री की है । जहां कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अकना गांव का विनोद 37 वर्ष पुत्र मुल्की दिहाड़ी पर काम करता था । फैक्ट्री में ही उसके गांव के कई साथी काम करते हैं । आज तड़के अचानक विनोद की तबीयत बिगड़ी तो उसने अपने गांव के साथियों से बताया । आनन फानन साथियों ने फैक्ट्री के ही वाहन से पास के एक निजी चिकित्सक पहुंचाया । जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया लकिन तड़के तकरीबन 6:30 बजे विनोद की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना कर्मचारियों ने फैक्ट्री के मालिक उमेश सिकारिया के अलावा परिजनों को दी । फैक्ट्री के मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । वही इस संबंध में फैक्ट्री मालिक उमेश शिकारिया ने बताया विनोद के अलावा उसके गांव के कई लोग फैक्ट्री में काम करते हैं । आज सुबह उसने अपने साथियों को सीने में दर्द की समस्या बताइए थी । इससे विनोद की हार्ट अटैक से मृत्यु होने का अनुमान लगाया जा रहा है । परिवारीजनों को 5 लाख की सहायता दी गई है। इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है । परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मृतक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।