🟥महराजगंज कोल्हुई उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल ने कहां कि वह व्यापारियों सहित क्षेत्र के किसानों मजदूरों और विद्यार्थियों में कहीं ना कहीं उनके स्थानांतरण से दुख हुआ है।भाजपा मीडिया प्रभारी प्रिंस जायसवाल ने बताया कि कोरोना कॉल जैसी महामारी के समय 30/07/2020को उनका पंजाब नेशनल बैंक परसौना की शाखा में तीसरे ब्रांच मैनेजर के रूप में पोस्टिंग हुई।और कल 29/04/2023को 33महीने तक सेवा देने के बाद कल अचानक तबादला का आदेश आ गयाजिसको सुनकर इस क्षेत्र की जनता जनार्दन सहित सभी लोग भाव विभोर हो गए।वार्ड नंबर 3 के पंचायत सदस्य प्रिंस जायसवाल ने कहा कि ऋतुराज सिंह अपने सरल स्वभाव, अच्छाइयों और व्यक्तित्व के धनी एक अच्छे व्यक्ति हैं।उन्होंने परसौना शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर 33 महीनोतक सेवा दिया।उद्योग व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल ने आगे यह भी कहा कि यहां पर इस शाखा में अभी तक तीन ब्रांच मैनेजर आ चुके हैं।परंतु ऋतुराज सिंह जिस समय पूरी दुनिया में कोरोना जैसी भयानक महामारी फैली हुई थी। जिसमें आपस में एक दूसरे से कोई मेलजोल नहीं करता था।ऐसे संकट का समय होने के बावजूद ऋतुराज सिंह का यह जगह, यह ब्रांच, यहां के लोग, यहां के स्टाफ,यहां के खाताधारक सब नए लोग थे।फिर भी अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी और लगन से काम करते हुए यहां अपने परसौना बैंक के ग्राहकों से आपसी भाईचारा सामंजस्य बनाते हुए इस बैंक को और ऊंचाइयों पर भी ले जाने का कार्य किया।साथ ही साथ यहां के जनता जनार्दन के दिलों में वह एक परिवार के हिस्से के रूप में बैठ गए थे।प्रिंस जायसवाल ने कहा उनका जाना कहीं ना कहीं इस बैंक के खाताधारकों को एक असहनीय पीड़ा जैसी दर्द की अनुभूति हो रही है।इस दौरान कोल्हुई उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों सहित सदस्यों की भी आंखें हुई नम।