🟥प्रयागराज दारागंज कच्ची सड़क प्रजापति ब्रमहाकुमारी आश्रम में बाबा के स्मृति दिवस पर दूर दराज से बहने भाईयों ने आकर बाबा को पुस्पान्जली अर्पित कर आश्रम की संगीता बहन ने बाबा की मुरली सुनाई और आये हुये लोगों ने बाबा की स्मृतिया सुनाई और कहा बाबा की दुआए आज भी साथ है बावा की परमशक्ती बहुत तेज थी अगर आप पुरुषार्थ करेगे तो बिजय अभी भी निश्चित है बावा ने देखा है बेहद का बैराग्य और भविष्य की राजाई का नशा बडी

 

 

शक्ति है प्रभु पालना मे सतयुग धरती पर लाने को शिव ने माध्यम तुम्हें बनाया है जन जन को ग्यान संदेशा दे सारे जग मे फैलाया है साकारी रथ को छोड दिया पर मधुबन मे तुम्हें पाते है अठारह जनवरी को देश विदेश मे प्रजापति ब्र्म्हाकुमारी ईश्वरीय विद्यालय के सभी विद्यार्थी विशेष रूप सारा दिन परमपिता परमात्मा की स्मृति स्थित होते है ईससे निश्चित ही योग एव पवित्रता के प्रकम्पन विकीण्र होते है ईसके उपरांत सभी भाई बहनों जो अच्छे कार्य किये उनको बहन सगीता ने टिका लगाकर सम्मानित किया और प्रसाद वितरण कर आये हुये लोगों को धन्यवाद दिया उपस्थित लोगों मे भाई बहनो मे बि के भाई ओम जी लालजी आदित्य जगत भाई राम प्रताप प्रिन्स बिन्द मुन्ना वेद प्रकाश संगीता शिखा बहन यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया