अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
पारंपरिक गीतों के बीच गुरुवार की सुबह उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ का अनुष्ठान संपन्न हुआ।उगते भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद छठ घाटों से मंगल गीत गाते व्रती महिलाएं घर लौटी तथा छठ का प्रसाद पारण कर अनुष्ठान का समापन की।क्षेत्र के ब्रह्मपुर में स्थित ऐतिहासिक निंबेश्वरनाथ पोखरा,लक्ष्मणपुर जोलहबारी पोखरा, माईधिया,हरैया के झिरझिरवा घाट, निबही, दुबौली, नेकवार, मिठाबेल,नदुवाज्ञानपर, सहित सभी पोखरों,गोर्रा,राप्ती नदियों के घाटों पर व्रती महिलाओं तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।निंबेश्वरनाथ में सपा के डा0 विशाल कुमार सिंह श्रद्धालुओं का आशीर्वाद मांगते देखे गए तो वही जगदीश कुमार गुप्ता,उमेश यादव,अनीता निषाद,उमेश निषाद,ओमप्रकाश,रामसेवक निषाद,रामायण गुप्ता,मंटू यादव, रामदयागर निषाद,सुरेश कुमार निषाद सहित सभी प्रधान घाटों पर अनुष्ठान संपन्न होने तक जमे रहे।