🟥 उमानाथ यादव

🟠-रायबरेली- मंगलवार की भोर सुबह से ही भगवान बजरंगबली के मंदिरों में जेठ मास के प्रथम मंगलवार तो होने के कारण हनुमान चालीसा सुंदरकांड सहित विभिन्न पात्रों का आयोजन किया गया तथा इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हनुमान भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया जबकि जेष्ठ मास में भगवान बजरंगबली का वास होता है तथा इसमें कथन के अनुसार बताते हैं कि भगवान बजरंगबली इस मास में लोगों को मनुष्य के रूप में आकर दर्शन दे सकते हैं तथा लोगों की बिगड़े हुए काम को सिद्ध करने में हनुमान जी का अहम योगदान रहता है उदाहरण के तौर पर बताते चले कि भगवान राम और हनुमान जी की दोस्ती के कारण उन्होंने माता सीता की खोज किया और अहंकारी रावण का भगवान राम के साथ युद्ध कर विनाश किया इसी तरह से हनुमान जी द्वारा महाभारत के युद्ध में अर्जुन के रथ पर बैठकर भगवान श्री कृष्ण वह अर्जुन का साथ दिया था अभय दाता मंदिर आईटीआई कॉलोनी परिसर बजरंगबली मंदिर सुरजूपुर कैनल रोड रायबरेली स्थित हनुमान मंदिर जहानाबाद स्थित हनुमान मंदिर संकट मोचन हनुमान मंदिर डलमऊ चुरवा मंदिर स्थित हनुमान मंदिर बछरावां सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्ति गीतों की गूंज सुनने को मिली तथा वहां का वातावरण हनुमान में भक्ति से गूंज उठा इसी तरह से लोगों ने डलमऊ घाट सहित जिले के विभिन्न घाटों पर लोगों में श्रद्धा भक्ति के साथ गंगा में स्नान किया और अपने परिवार के सकुशल होने की कामना किया इसके अलावा क्षेत्र के ऊंचाहार जगतपुर रोहनिया गुरबक्श गंज हीरो बछरावां महाराजगंज शिवगढ़ इन्हौना जय हरचंदपुर दीन शाह गौरा गदागंज सहित विभिन्न के तमाम स्थानों पर हनुमान जी की प्रतिमा रखकर एवं सुंदरकांड का पाठ आयोजित कर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया इसी प्रकार से डलमऊ स्थित है बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रितिक जायसवाल दिनेश मोदनवाल सहित उनकी टीम द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया तथा पूरी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया