मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा (महावन) : भारतीय किसान यूनियन भानु ने जिला अधिकारी को प्रेषित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महावन को दिया। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा है कि यूनियन बैंक भरतिया के बैंक मैनेजर द्वारा किसानों जेल भिजबाने और कान पकड़कर माफी मांगने पर ही लोन देने की धमकी से किसानों में भारी आक्रोश है, भाकियू भानु के प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा है कि किसानों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खानपुर धरने में भी 7 जुलाई को क़ई किसानों ने बैंक मैनेजर की शिकायत की थी,उसके बाद थाना प्रभारी महावन ने फोन कर बैंक मैनेजर को समझाया था कि वह किसानों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक हल कर कानून व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन की मदद करें। लेकिन उसके बाद भी बैंक मैनेजर किसानों के साथ तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रहे है। क्षेत्र के तमाम किसानों ने बैंक मैनेजर के रवैये को लेकर खासी नाराजगी जताई है। तोमर ने कहा कि प्रशासन एक हफ्ते में बैंक मैनेजर के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं करता है तो भारतीय किसान यूनियन 21 जुलाई को बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।
ज्ञापन देने बालों में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भूपेंद्र सिंह चौधरी, खड़ग सिंह नेता,गुड्डा मास्टर ,सौनवीर सिंह , कुंतिभोज रावत, अजयपाल चौधरी, देवी सिंह बाड़ौनीया आदि उपस्थित रहे।