बैंकिंग की अच्छी सेवा प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य – हरि शंकर वत्स, जोनल मैनेजर

खगड़िया ज़िले का 18 वां बैंक बना बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र – सोनू कुमार, एलडीएम

✍️ANA/Indu Prabha

🟥खगड़िया बिहार। ज़िला मुख्यालय स्थित एसडीओ रोड में बिहार के पटना अंचल का 55 वां ब्रांच खगड़िया का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सन्तोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जिन्हें साथ दिया जोनल मैनेजर हरि शंकर वत्स, लीड बैंक प्रबंधक सोनू कुमार तथा बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा। जोनल मैनेजर हरि शंकर वत्स ने उप विकास आयुक्त सन्तोष कुमार एवं लीड बैंक प्रबंधक सोनू कुमार को बुके देकर सम्मानित किया जब कि शाखा प्रबंधक रविन्द्र कुमार ने जोनल मैनेजर हरि शंकर वत्स को बुके देकर सम्मानित किया। मंच संचालन बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने कहा इस ज़िले में बैंकिंग सेक्टर की असीम संभावनाएं हैं। इस ज़िले में मक्का का अत्यधिक उत्पादन होने के कारण मक्का व्यवसायियों की संख्या बहुत है। बैंकों में लोगों को सही समय पर सभी सुविधा सुलभ होने से बैंकों की साख बढ़ती है। मौके पर मुख्य अतिथि हरि शंकर वत्स, जोनल मैनेजर, पटना अंचल, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने कहा पब्लिक सेक्टर की अग्रणी बैंक है, जो विगत तीन वर्षों से ग्राहकों के सहयोग से व्यवसाय वृद्धि में देश में नंबर वन है। बिहार के हर ज़िले में यह बैंक अपनी सेवा देने को तत्पर है ताकि हमारी बैंक बिहार वासियों को बैंकिंग की अच्छी सेवा प्रदान कर सके। मीडिया द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपके कौन कौन से प्रोडक्ट हैं ? इस पर जोनल मैनेजर हरि शंकर वत्स ने कहा जमा और कर्ज के सभी प्रोडक्ट्स यथा बचत खाता, चालू खाता, सावधि, आवर्ती खाता के अलावा ऋण में गृह कर्ज, वाहन कर्ज, स्वर्ण ऋण, व्यवसायिक एवं कृषि ऋण के उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स आकर्षक व्याज पर उपलब्ध हैं। आगे उन्होंने कहा हमारे बैंक के व्याज दर अन्य की अपेक्षा न्यूनतम है। गृह , वाहन और स्वर्ण ऋण पर कोई शून्य प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिए जाने का ऑफर चल रहा है, जिसका भरपूर लाभ उठाएं। अग्रणी बैंक प्रबंधक सोनू कुमार ने कहा खगड़िया ज़िले में 17 बैंक पूर्व से संचालित है। आज से बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के खुलने से यह 18 वां बैंक हो गया। बैंकर्स की तत्परता का प्रभाव सामान्य नागरिकों पर पड़ता है। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द ने कहा आज हमलोग डिजिटल युग में जी रहे हैं। इसलिए बैंक के नियम कानून से आम नागरिकों को जानकारी देने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा डिजिटल बैंकिंग प्रणाली से लोगों को निरंतर जागरुक भी करनी चाहिए। उप महाप्रबंधक पटना शशि कुमार, जो खगड़िया निवासी हैं ने भी पटना से ही लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से गणमान्य लोगों का स्वागत किया और सहयोग की अपील किया। पटना के वरिष्ठ प्रबंधक विनय कुमार ने बैंक के खाताधारियों को तकनीकी जानकारी दिया। वक्ताओं में दार्शनिक शंभू, एडवोकेट विपिन कुमार सिंह, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा तथा डॉ पवन कुमार आदि ने अपने अपने विचार रखे। बैंकर्स में शाखा प्रबंधक रविन्द्र कुमार सहित उप शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार तथा हेड कैशियर मनोज कुमार सिंह ने सेवा प्रदान किया। पंडित मनीष कुमार पाठक ने मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना किया। उपस्थित गणमान्य लोगों में प्रमुख थे शिवा तुलस्यान, आदित्य कुमार, शंभु चौधरी, मनीष कुमार, प्रहलाद कुमार आदि। अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक रविन्द्र कुमार ने किया।