यू डायस फीडिंग का कार्य करें पूर्ण

शिक्षक संकुल की बैठक

🔴संत कबीर नगर / सेमरियावाँ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार के दिन खण्ड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां विजय कुमार गुप्त की अध्यक्षता में बीआरसी सेमरियावां पर सभी नोडल संकुल, संकुल शिक्षक और एआरपी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्त ने स्कूल खुलने पर निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सचेत किया। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने ,विद्यालय बच्चों के ठहराव ,शिक्षक डायरी के अनुसार नियमित कक्षा शिक्षण कार्य,संचारी रोग से रोकथाम हेतु बच्चों को प्रार्थना के समय जागरूक करने पर जोर दिया गया।
शिक्षक संकुल की इस बैठक में आधार नामांकन , कायाकल्प के तहत होने वाले कार्यो को पूर्ण कराये जाने,शौचालय ,इंडिया मार्का हैंडपंप ,बिजली,रैंप के उपयोग लायक बनाने पर जोर दिया।स्कूल में स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के तहत गतिविधियां कराने , बालवा टिका ,वृक्षारोपण करने , शिक्षक संकुल की न्याय पंचायत वार बैठक करने , गुणवत्तापूर्ण एमडीएम वितरण , चहक कार्यक्रम, विद्यालय के यू डायस डाटा फीडिंग, शिक्षकों शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की समय से विद्यालय उपस्तिथि सुनिश्चित पर चर्चा की गई। बैठक में नोडल शिक्षक संकुल जफीर अली,एआरपी रवि चन्द, विनोद चन्द ,राजीव उपाध्याय ,मो इरफ़ान ,लक्ष्मी नारायण , मो इरफ़ान, शमीम अहमद,सुहेल अहमद,आशीष गौतम,हिमांशु पांडेय,मनोज कुमार अनिल,राम निवास,चंद्रकला,मनोज कुमार, सुरजन गोंड सुशीलश शर्मा और खुर्शीद खान आदि उपस्थित रहे l