सभी विद्यालय में हुए आयोजन

शिक्षक छात्रों ने किया प्रतिभाग

🟥सेमरियावां संत कबीर नगर
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार के दिन ब्लॉक में स्थित सभी प्राथमिक ,जुनियर और कंपोजिट विद्यालय में मनाया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां आशीष कुमार सिंह ने बताया की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी के निर्देश पर बुधवार के दिन ब्लॉक में स्थित सभी स्कूलों में छात्र शिक्षक अनुदेश शिक्षा मित्र ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग दिवस मनाया।इस अवसर पर जनपद सहित ब्लॉक सेमरियावां के सभी प्राथमिक ,जुनियर और सांविलयन विद्यालय खुले रहें।विद्यालय की साफ सफाई एवं विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए थे।
योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों में शुद्ध पेयजल सहित मिष्ठान एवं फल का वितरण किया गया।
कंपोजिट विद्यालय सेमरियावां सहित बाघ नगर दुधारा, तिलजा,बजहरा,दानुकोइयां, करमाखान, कोहरियावां, उशरा शहीद, बिगरा अव्वल,महुआरी करही भंगुरा, सालेहपु,छपिया , पचदेउरा,हुजरा, चिउतना, चोरहा, कडजा,तिनाहरी माफी आदि स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। योग दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षकों ने विद्यालय के सेवित बस्ती में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से घर घर संपर्क स्थापित किया।जिससे बच्चे छात्र प्रतिभाग कर सकें।
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शिक्षक जफीर अली ,शमा अजीज खान,मुबारक हुसैन,खुर्शीद जहां,नुजहत बतूल,महेंद्र चौरसिया,किरण चौधरी,सरवरी खातून,मो आजम,मनोज कुमार अनिल, डा अशीष कुमार गौतम,रामनिवास,राम निहोर,राज मुनि,बैरागी,मो शोएब अख्तर,अब्दुर्रहीम,असरारुल हक ,अब्दुर्रहमान,विकास कुमार,इम्तियाज अहमद,फूल चंद, कमाल अहमद आदि सहित अनुदेशक शिक्षा मित्र और रसोइयों ने प्रमुख रूप से भाग लिया।मिष्ठान फल वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ