🟥*कानपुर मंडल ब्यूरो – सुभाष चन्द्र राणा*

*मो॰8445850402*

औरैया / फफूंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गावों में एक हफ्ते के अंदर तीन चोरियाँ होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।गुरुवार की रात सूने घर मे चोरो ने धाबा बोलकर लाखों का जेवर औऱ नकदी चोरी कर ली मुडैना रामदत्त निवासी लल्लन पाल की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि उनकी भैंस बीमार थी इस कारण वह दूसरे घर मे जहां भैंस बंधी थी सोने के लिए चली गई,घर मे बाहर से ताला डाल दिया था।चोर पीछे से घर की छत पर चढ़ गए आंगन में पड़े जाल का ताला तोड़कर घर मे कूद गए चोरों ने घर के कमरों का ताला तोड़कर उनमे रखे बक्सों का ताला तोड़ दिया बक्सों में रखा जेवर और अस्सी हजार रुपये नकद चोरी कर लिए, चोरों ने नई साड़ी और पाँच नए कम्बल भी चुरा ले गए।शुक्रवार सुबह लगभग छः बजे जब महिला घर आई तो उसने दरवाजे का ताला खोला लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था शंका होने पर उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को छतपर चढ़ाकर अंदर से दरवाजा खुलवाया औऱ चोरी की घटना की जांच की।घर के कमरों में बक्से खुले पड़े थे सामान फैला पड़ा था।पीड़ित महिला ने बताया कि लगभग साढ़े पाँच लाख की चोरी हुई है हालांकि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाया है फिर भी चोरो के हौसले बुलंद हैं क्षेत्राधिकारी अजीतमल सी ओ भरत पासवान एवम थाना पुलिस चोरी की जांच करने पहुंची उनकी मौजूदगी में फोरेंसिंक टीम ने भी घटना स्थल की जांच के फिंगर प्रिंट लिए एस ओ जी की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुक़द्दमा पंजीकृत कर लिया जायेगा